पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
औरैया,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में शनिवार सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। ये छात्र परीक्षा देने जा रहे थे। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार की सुबह दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव कन्हई का पूर्वा निवासी मोहित (पुत्र महेश), ऋतिक (पुत्र शिवशंकर) और नितिन (पुत्र शिवशंकर) अछल्दा स्थित एक महाविद्यालय में बीएससी की परीक्षा देने के लिए बाइक से जा रहे थे। तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार थे। जैसे ही उनकी बाइक फफूंद बाईपास पर पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों छात्र सड़क पर गिर गए। इस दुर्घटना में मोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ऋतिक और नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।