असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा कर रही है बीजेपी : अतुल लोंढे
मुंबई,संवाददाता : महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नागपुर में भी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने बजरंग दल ने जोरदार प्रदर्शन किया और औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की।
राजनीतिक दलों ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एनसीपी के शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह युवाओं और किसानों की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए यह विवाद खड़ा कर रही है। उन्होंने कहा, “बीजेपी और उसके सहयोगी संगठन इतिहास को बदलने की कोशिश करते हैं। औरंगजेब के समय मराठा सैनिकों ने कभी भी उसे महाराष्ट्र में पैर तक नहीं जमाने दिया।” वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है। पाटिल ने आरोप लगाया कि बीजेपी इन असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा कर रही है।
केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को सही बताते हुए कहा कि औरंगजेब ने महाराष्ट्र में अत्याचार किए थे, और मंदिरों को तोड़ा था, इसलिए उसकी कब्र वहां नहीं होनी चाहिए। इस मामले के कारण माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखने के लिए खुल्दाबाद में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 115 सशस्त्र राज्य आरक्षित पुलिस बल के कर्मियों, दंगा नियंत्रण दस्ते के 25 जवानों, 60 स्थानीय पुलिसकर्मियों और भारतीय पुरातत्व विभाग के सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि पर्यटकों को कब्र के पास जाने से पहले कड़ी जांच से गुजरना पड़े।