थाना प्रभारी की गिरफ्तारी से विभाग में गया सख्ती का संदेश
बरेली, संवाददाता : भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के एपीटी थाना प्रभारी निरीक्षक को रंगे हाथ पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक ने बिजली चोरी के मामले में जमानत कराने के एवज में पांच हजार रुपये मांगे थे। शिकायत मिलने पर जाल बिछाकर ये कार्रवाई हुई।
दरअसल ग्राम आलमपुर जाफराबाद थाना भमौरा के रहने वाले सुभाष शर्मा ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि बिजली चोरी के मामले में उनकी व उनके पिता की जमानत की कार्रवाई के एवज में एपीटी थाना प्रभारी अरुण कुमार पांच हजार की मांग कर रहे थे।
शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम सक्रिय हुई और मंगलवार को जाल बिछाया। ट्रैप टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एपीटी थाना निरीक्षक अरुण कुमार निवासी थाना इज्जतनगर क्षेत्र को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा थाना कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।






















