आरोपित ने नकली आभूषण दिखाने के बहाने लड़की को अनुचित तरीके से छुआ
मुंबईः दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक और नाबालिग से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पेशे से फेरीवाले ने नकली आभूषण दिखाने के बहाने बालिका को अनुचित तरीके से छुआ, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ ली। अभी हाल ही में यहाँ छेड़खानी की घटना का जमकर विरोध हुआ। फिर वैसी ही घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस बारआठ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार पेशे से फेरीवाले आरोपी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।