हालांकि, स्वीकृत पदों की तुलना में अब भी बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं
प्रयागराज,संवाददाता : इलाहाबाद उच्च न्यायालय को जल्द ही तीन और न्यायाधीश मिलने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अपनी हालिया बैठक में तीन न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नियुक्त होने वाले न्यायिक अधिकारियों में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (द्वितीय), संतोष राय और जफीर अहमद के नाम शामिल हैं। वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित 84 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जबकि कुल 160 पद स्वीकृत हैं। इन तीन नई नियुक्तियों के बाद कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या 87 हो जाएगी। हालांकि, स्वीकृत पदों की तुलना में अब भी बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं।
देशभर के छह हाईकोर्ट में भी होगी नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में देश के छह उच्च न्यायालयों में कुल 33 न्यायिक अधिकारियों की नियुक्तियों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इसमें निम्नलिखित हाईकोर्ट शामिल हैं:
- दिल्ली हाईकोर्ट
- आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
- तेलंगाना हाईकोर्ट
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट
- राजस्थान हाईकोर्ट
इन सभी नियुक्तियों की अंतिम स्वीकृति अब केंद्र सरकार द्वारा दी जानी बाकी है। स्वीकृति मिलने के बाद ही औपचारिक नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा।
न्यायिक प्रणाली में नियुक्तियों का महत्व
इलाहाबाद हाईकोर्ट देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है, जहां लंबित मामलों की संख्या अत्यधिक है। ऐसे में न्यायाधीशों की नियुक्तियाँ न्यायिक प्रक्रिया की गति को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी।