शिविरों में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और किसी भी पीड़ित को भूखा न सोने दिया जाए
बहराइच,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदियों के जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि हुई है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मंत्री शाही ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र समेत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घाघराघाट बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदाओं को लेकर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अत्यंत संवेदनशील हैं और हर प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़े हैं।
इसके बाद मंत्री ने तहसील महसी के ग्राम पूरे सीताराम में स्थापित बाढ़ शरणालय में पहुँचकर बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न किट का वितरण किया। इस दौरान महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, डीएम सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी राहत शिविरों में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और किसी भी पीड़ित को भूखा न सोने दिया जाए।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बुखार, डायरिया जैसी बीमारियों की दवाएं व चिकित्सा किट हर प्रभावित क्षेत्र में वितरित कराई जाएं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सक्रिय रूप से क्षेत्र में तैनात करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम राम दयाल, विधायक प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ गोलू भईया, व अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सरकार ने आश्वस्त किया है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी और राहत कार्यों की नियमित निगरानी जारी रहेगी।