ड्यूटी से लौटते समय रास्ता मांगने पर हुआ हमला
एटा,संवाददाता : जनपद एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां अपर सांख्यिकी अधिकारी आनंदपाल (48) पर एक व्यक्ति ने ईंट से सिर पर हमला कर दिया। यह घटना बृहस्पतिवार देर शाम उस समय हुई जब अधिकारी अपने सहयोगी के साथ विकास भवन से ड्यूटी के बाद लौट रहे थे। पुलिस द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, आनंदपाल अपने सहयोगी विमल कांत गौतम के साथ बाइक पर सवार होकर जलेसर रोड से गुजर रहे थे। इस दौरान किसानों के ट्रैक्टर सड़क पर खड़े थे, जिससे जाम की स्थिति बन गई थी। जब आनंदपाल ने ट्रैक्टर हटाने का अनुरोध किया, तभी एक व्यक्ति अजलानलाल उर्फ अजलाल ने अचानक ईंट उठाकर उनके सिर पर हमला कर दिया।
लहूलुहान हालत में पहुंचे मेडिकल कॉलेज, सिर में टांके
ईंट लगते ही आनंदपाल मौके पर लहूलुहान होकर गिर पड़े। उनके सहयोगी विमल कांत ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अधिकारी को तुरंत वीरांगना अवंति बाई मेडिकल कॉलेज, एटा में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनके सिर में टांके लगाए और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान अजलाल के रूप में हुई है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना से सरकारी अफसरों में दहशत
सरकारी अधिकारी पर हुए इस हमले ने विकास भवन से जुड़े कर्मियों और अफसरों में चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। अफसरों ने इस तरह की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।