पुलिस ने महिला के खिलाफ दर्ज किया आर्म्स एक्ट
गोरखपुर,संवाददाता : गीडा थाना क्षेत्र में गोरखपुर पुलिस ने एक महिला को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला की पहचान रुचि यादव के रूप में हुई है, जो शाहपुर, थाना सहजनवां की निवासी है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम को गीडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला बाघागाड़ा हनुमान मंदिर से पिपरी जाने वाली सीसी रोड पर अवैध हथियार के साथ घूम रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू की और महिला को अवैध 12 बोर का तमंचा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम रुचि यादव बताया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि महिला के पास अवैध हथियार कहां से आए और वह उसे किस उद्देश्य से लेकर घूम रही थी।
गीडा पुलिस ने रुचि यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस टीम में आंचल, विशाल राय, स्वाती जायसवाल, प्रेम बहादुर सिंह, वीरेन्द्र यादव और विकास यादव शामिल थे।