राहगीरों ने तुरंत दी दमकल विभाग को सूचना
प्रयागराज, संवाददाता : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गुरुवार को प्रयागराज–कानपुर हाईवे पर पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पास एक चलती कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कार में सवार सभी लोग धुआँ उठते ही तुरंत कार से कूद गए और अपनी जान बचाने में सफल रहे। चश्मदीदों के अनुसार जैसे ही कार बमरौली इलाके के पास पहुँची, वाहन से अचानक धुआँ निकलने लगा और कुछ ही क्षणों में वह आग का गोला बन गई। कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
























