यात्रा इस वर्ष तीन जुलाई से शुरू हुई थी और यह नौ अगस्त तक चलेगी
जम्मू, संवाददाता : दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक यात्रा के लिए सोमवार तड़के जम्मू से 6,143 श्रद्धालुओं का एक और जत्था भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि अब तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू हुई थी और यह नौ अगस्त तक चलेगी।
यात्रा दो प्रमुख मार्गों से हो रही है: नुनवान-पहलगाम मार्ग (अनंतनाग जिला) – 48 किमी लंबा पारंपरिक रास्ता , बालटाल मार्ग (गांदरबल जिला) – 14 किमी छोटा लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला मार्ग रविवार देर रात 3:30 बजे से सुबह 4:00 बजे के बीच, 235 वाहनों में सवार तीर्थयात्रियों को भगवती नगर आधार शिविर से रवाना किया गया। जत्थे में शामिल थे:
- 4,691 पुरुष
- 1,248 महिलाएं
- 17 बच्चे
यात्रियों को सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा में रवाना किया गया। अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं।
काफिलों का विभाजन
- पहला काफिला: 100 वाहनों में 2,215 श्रद्धालु बालटाल मार्ग के लिए
- दूसरा काफिला: 135 वाहनों में 3,928 श्रद्धालु पहलगाम मार्ग के लिए