मार्च पास्ट टीम लीडर पायल पाल और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश को प्रदान की गई ट्रॉफी
लखनऊ,संवाददाता : 76 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की 73 बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मार्च पास्ट श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ, रामप्रवेश के मार्गदर्शन में हासिल की गई।विकासखंड मलिहाबाद, सरोजनीनगर और चिनहट के केजीबीवी की 73 बालिकाओं ने मार्च पास्ट में भाग लिया। इन बालिकाओं को प्रशिक्षित करने में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार सिंह, आर.पी. यादव, रामराज, जिला समन्वयक बालिका सविता शुक्ला, और प्रशिक्षकों नीलम सिंह, संजय पांडे, संतोष सिंह, प्रियंका गुप्ता, उषा यादव, सुमि श्रीवास्तव, नीलिमा सिंह, और वंदना अवस्थी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित परिसमाप्ति समारोह में केजीबीवी को मार्च पास्ट श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मार्च पास्ट टीम लीडर पायल पाल और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश को ट्रॉफी प्रदान की गई।
केजीबीवी का उद्देश्य
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विषम परिस्थितियों में जीवन-यापन करने वाली अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालयों के माध्यम से गुणवत्तायुक्त प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस उपलब्धि से समाज में बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। यह कदम लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होगा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की इस सफलता से यह सिद्ध होता है कि सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं। यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।