स्थिति अत्यंत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर मरीज
सिधौली, संवाददाता : सिधौली में एक 36 वर्षीय युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने का मामला सामने आया है, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिधौली में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जानकारी के अनुसार, रामकुमार (36) पुत्र गोकुल प्रसाद ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत सीएचसी सिधौली लेकर पहुंचे।
ड्यूटी पर मौजूद डॉ. मनीष मिश्रा ने बताया कि मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए यह निर्णय लिया। घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। फिलहाल युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
























