भाजपा ने लगाया राज्य सरकार पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप
बेंगलुरु, संवाददाता : कर्नाटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पथ संचालन को लेकर हाल ही में मचा विवाद थमने से पहले ही एक नया मामला चर्चा में आ गया है। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BIAL) के टर्मिनल-2 (T2) के अंदर कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज अदा किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है।
सरकार के फैसले पर पहले भी था विवाद
हाल ही में कर्नाटक सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी संगठन या समूह द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया था। इस निर्णय का भाजपा और संघ ने कड़ा विरोध किया था, जिसके बाद मामला अदालत तक पहुंचा। कोर्ट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पथ संचालन की अनुमति दे दी थी।
एयरपोर्ट वीडियो से फिर बढ़ा विवाद
वायरल वीडियो में टर्मिनल-2 के अंदर कुछ युवक नमाज अदा करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने सवाल उठाया कि जब सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेना जरूरी किया है, तो क्या एयरपोर्ट पर नमाज की अनुमति ली गई थी?
भाजपा ने सरकार से मांगा जवाब
कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा “बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 के अंदर इसकी अनुमति कैसे दी गई माननीय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मंत्री प्रियांक खड़गे, क्या आप इसकी इजाज़त देते हैं?”भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार एक समुदाय के लिए ढिलाई बरत रही है जबकि दूसरे के लिए कठोर नियम लागू कर रही है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी का बयान आने का इंतजार
अब तक बेंगलुरु एयरपोर्ट अथॉरिटी या राज्य सरकार की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन इस वीडियो की सत्यता और संदर्भ की जांच कर रहा है।






















