नई दिल्ली स्थित कार्यालय में हुई राज्यवार समीक्षा बैठक
लखनऊ, संवाददाता: बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनाधार बढ़ाने के लिए पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अम्बेडकरवादी पार्टी और मूवमेंट को तन, मन और धन से मजबूत करना ही सच्चे जनहित और देशहित का मार्ग है।
नई दिल्ली स्थित कार्यालय में हुई राज्यवार समीक्षा बैठक में दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के पदाधिकारियों को संगठनात्मक स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए बुलाया गया। लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी विवरण के अनुसार, मायावती ने पोलिंग बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों की जमीनी प्रगति का मूल्यांकन किया।
प्रवासी व गरीब परिवारों की स्थिति पर चिंता
मायावती ने विशेष रूप से उन लाखों मेहनतकश परिवारों की दयनीय स्थिति का उल्लेख किया, जो उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे गरीब राज्यों से रोज़गार की तलाश में दिल्ली आए हैं।उन्होंने कहा कि—राष्ट्रीय राजधानी में बुनियादी सुविधाओं की कमी, प्रदूषण की गंभीर समस्या, और जीवन स्तर में गिरावट ने आम नागरिकों का जीवन कठिन बना दिया है। बसपा प्रमुख ने कहा कि दिल्ली को देश के आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जाए तथा दलित, पिछड़े, गरीब और प्रवासी वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस
मायावती ने निर्देश दिया कि 6 दिसंबर 2025 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में मिशनरी भावना से कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ। उन्होंने स्पष्ट कहा कि—“ये आयोजन दिखावटी या औपचारिक नहीं होना चाहिए। बसपा की परंपरा के अनुरूप, इसे असली मिशनरी भावना से किया जाए।”
























