कुर्सी भी छिन सकती है, वरिष्ठ नेताओं ने लिया मामले का संज्ञान
राजस्थान, ब्यूरोः राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के नाबालिग आवारा बेटे की हरकत ने पिता को धर्म संकट में डाल दिया है। उसने खुली जीप से दोस्तों संग रील बनाने के लिए सड़कों पर जो आवरगी की, उसका दिल्ली में बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संज्ञान लिया है। अब उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को दिल्ली तलब किया गया है। चर्चा है कि उनकी कुर्सी भी छिन सकती है।
परिवहन विभाग भी इतने चौड़े टायरों की नहीं देता स्वीकृति
जीप में जितने चौड़े टायर लगे थे, उनकी परिवहन विभाग भी स्वीकृति नहीं देता। खुली जीप में चार युवक बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। इनमें से जीप चला रहा युवक उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का बेटा है।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा है। पुलिंस जीप भी कर रही थ स्क़ोर्ट इस वीडियो में राजस्थान पुलिस की एक गाड़ी भी नेताओं के बेटों को एस्कॉर्ट करती नजर आ रही है। हालांकि लाइव वीडियो की सत्यता की संवाददाता डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है।
पुलिस के सामने यातायात पुलिस की उड़ाई धज्जियाँः
पुलिस के सामने यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं इस वीडियो में जयपुर पुलिस की गाड़ी रील बनाने वाले युवको को एस्कॉर्ट कर रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस को लेकर चर्चाएं गरम हैं।