झूठी गारंटियों के कारण कर्नाटक सहित सभी कांग्रेस शासित राज्य हैं आर्थिक दिवालियेपन की कगार पर
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा और चुनावी वादे वाले पाठ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पढ़ाने एवं देश से माफी मांगने की मांग की। प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा की खरगे को इस उम्र में जो ज्ञान आया है, हम उसका स्वागत करते हैं, लेकिन यह ज्ञान उनका थोड़ा पहले आ जाना चाहिए था। अच्छी बात ये है कि भले ही देर से आया, लेकिन आखिरकार ये ज्ञान उनको आया, तो जरूर कि झूठी गारंटियों के कारण कर्नाटक सहित सभी कांग्रेस शासित राज्य आर्थिक दिवालियेपन की कगार पर हैं।
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा महिलाओं की फ्री बस सेवा वाली गारंटी पर पुनर्विचार करने की बात पर कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि घोषणा पत्र में उसी गारंटी की घोषणा कीजिए, जिसके लिए बजट हो या जिसके लिए वित्त प्रबंधन हो। हमें वो वादे करने चाहिए, जो पूरे किए जा सके। नहीं तो आने वाली पीढ़ी के पास बदनामी के अलावा कुछ नहीं बचेगा। उन्होंने खरगे पर निशाना साधते हुए कहा, खरगे जी, आपने जो स्वीकारोक्ति की है, इसका पहला पाठ श्री राहुल गाँधी को पढ़ाइये कि उतना ही ही वादा करें जो बजट के अनुरूप हो, नहीं तो झूठी गारंटियां बांटना बंद करें I प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पांच झूठी गारंटियों की घोषणा की थी। इसमें एक भी गारंटी सही से जमीन पर उतरी नहीं है। इसके बावजूद हालत ये हो गई है कि कांग्रेस महिलाओं की फ्री बस सेवा देने वाली गारंटी को वापस लेने पर विचार कर रही है।
घोषणाओं के लगा रहे हैं अम्बार
भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह से इंडिया गठबंधन के नेता महाराष्ट्र और झारखंड में घोषणाओं के अम्बार लगा रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि वे वहां भी जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। महाराष्ट्र एवं झारखंड की जनता को भी यह समझना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने खुद अपनी पार्टी द्वारा घोषणाओं को पूरा नहीं करने की बात कही है। कांग्रेस पार्टी कोई घोषणा करे तो जनता को पूछना चाहिए कि इस घोषणा का आधार क्या है I ये घोषणाएं पूरी होंगी या नहीं I