दीपोत्सव को फिजूलखर्ची बताए जाने पर भड़के
गोंडा,संवाददाता : पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव द्वारा अयोध्या दीपोत्सव को फिजूलखर्ची बताए जाने पर नाराजगी जताई है। पूर्व सांसद ने कहा कि परंपराएं और त्यौहार को कोई बदल नहीं सकता। उन्होने कहा कि लगता है कि राहुल गांधी की तरह अखिलेश जी के पास भी सलाहकार गलत पहुंच गए हैं। अखिलेश जी खुद सनातनी है और वह कृष्ण भगवान का मंदिर बना रहे हैं। उनके न मानने से कुछ नहीं होने वाला है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अयोध्या दीपोत्सव को फिजूलखर्ची बताते हुए कहा था कि दीपोत्सव मनाने वाले लोगों को क्रिसमस से सीखना चाहिए। इस पर पूर्व भाजपा सांसद ने कहा कि किसी समाज का त्योहार नहीं बंद किया सकता है। जैसे रोजा इफ्तारी पूरे देश में होते हैं तो क्या उसको बंद किया जा सकता है? क्या होली के त्यौहार को बंद किया जा सकता है? दीपावली के त्यौहार को बंद किया जा सकता है? यह परंपराएं जो हैं यह आज की नहीं है, आदि की हैं, और हर युग में यह हुआ है और हर युग में होगा। तो ऐसे बयान से अखिलेश जी को बचना चाहिए।
उन्होने कहा कि विरोध करना अलग है, लेकिन हर बात का विरोध करना नुकसानदेह है। यह किसी पार्टी का विरोध नहीं है यह एक तरह के जनभावना का अनादर है और जन भावना से टकराने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। प्रशांत किशोर द्वारा माथे का टीका मिटाए जाने पर पूर्व सांसद ने कहा कि देखिए किसी के सर्टिफिकेट देने से कुछ नहीं होता। जो सनातन है वह सनातन है। अब उन्होंने टीका क्यों मिटा दिया इस बात का जवाब वह दे सकते हैं।
पटाखे से नहीं, पराली जलाने से फैल रहा रहा प्रदूषण
दिल्ली में पटाखा जलाने से होने वाले प्रदूषण पर पूर्व सांसद ने कहा कि पटाखे से ज्यादा पराली जलाने से नुकसान हो रहा है। दिल्ली में पटाखा जलाने का परमिशन दिया गया है। पटाखे से बहुत कुछ होने वाला नहीं है। यह जो एक खेत जलते हैं तो आप कल्पना करिए की कितने पटाखे जितना प्रदूषण एक खेत के टुकड़े से होता है। पराली जलाने पर रोक लगाई जाए। किसानों को जागरुक किया जाए। खेत के छोटे से टुकड़े में अगर आग लगा दी जाए तो कितना नुकसान होता है। यह एक जगह से नहीं है। यह सब जगह कंट्रोल करना चाहिए।
जिले की खराब रैंकिंग पर सरकार का किया बचाव, कहा- पूरे मंडल में कराए गए हैं 361307 करोड़ रुपये के विकास कार्य
सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में गोंडा के सबसे अंतिम पायदान पर पहुंचने पर पूर्व सांसद ने यूपी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि देवी पाटन मंडल में 361307 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए गए हैं। बहराइच में 245, कैसरगंज 417, गोंडा 307 व श्रावस्ती में 344 किलोमीटर सड़क बनाई गई हैं और कई बड़े प्रोजेक्ट अभी भी सैंक्शन होने के कगार पर हैं। तो पूरे देवी पाटन मंडल में विकास हो रहा है। अकेले कैसरगंज में 417 किमी सड़क बनाई गयी है। अब जिले की रैकिंग कैसे पिछड़ गयी है इसकी जानकारी की जायेगी। दीपावली के अवसर पर पूर्व सांसद ने पूरे अवध क्षेत्र को शुभकामना भी दी।