मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग पी चाय
शराब घोटाला मामले में 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब खुलकर खुली हवा में सांस लेंगे। जेल से छूटने के बाद मनीष सिसोदिया ने आज सुबह-सुबह अपने घर पर पत्नी के साथ बैठकर चाय पी।
मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।”
सिसोदिया ने शुक्रवार शाम को जेल से छूटने के बाद सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता से मुलाकात की इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायकों समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
21 मार्च से जेल में हैं केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंंग केस में ईडी ने गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन वह अभी भी जेल में हैं क्योंकि सीबीआई ने उन्हें संबंधित मामले में गिरफ्तार किया है।