कनाडा का रुख अस्पष्ट आरोप लगाने और इनकार का बोझ भारत पर डालने का रहा है I
नयी दिल्ली : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत आमने-सामने हैं। दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा। भारत ने कनाडा के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में विश्वसनीय साक्ष्य भारत सरकार के साथ साझा किए गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो ने कल ओटावा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कि निज्जर मामले में भारत को विश्वसनीय साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं। यह बात उनके उच्चायोग प्रभारी द्वारा मीडिया को भी दोहराई गई। जबकि यह बिल्कुल भी सही नहीं है। कनाडा का रुख अस्पष्ट आरोप लगाने और इनकार का बोझ भारत पर डालने का रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में, कुछ व्यक्तियों के भारत से संबंध के बारे में दावे किए गए। लेकिन किसी भी मामले में कोई विशेष विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया। लोगों को जवाबदेह बनाने की भी बात हुई लेकिन यह कभी स्पष्ट नहीं किया गया कि कौन और किसके लिए ।