अखिलेश ने योगी सरकार को गूंगी-बहरी और विनाशकारी कहते हुए, JPNIC को बेचने का आरोप लगाया है
लखनऊ: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाने को लेकर सपा और यूपी सरकार के बीच बड़ी तकरार हुई है I सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपीएनआईसी न पहुंच पाएं इसको लेकर पुलिस प्रशासन और एलडीए ने तमाम व्यवस्थाएं कर रखी हैं I जेपीएनआईसी के गेट को बड़ी-बड़ी टिन लगाकर बंद कर दिया है. साथ ही अखिलेश यादव के घर के बाहर और सपा मुख्यालय पर बैरिकेडिंग करके भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. दोनों जगहों पर बड़ी सख्या में सपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं I अखिलेश यादव सैफई में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाकर रात में सीधे JPNIC पहुंच गए I जहां पर टिन शेड लगाकर गेट बंद किए जाने को लेकर सपाइयों ने हंगामा किया था I
अखिलेश ने योगी सरकार पर लगाया JPNIC बेंचने का आरोप :
अखिलेश ने आशंका जताई है, कि सरकार इसलिए प्रवेश करने से रोक रही है क्योंकि हो सकता है वह इसे बेचना चाहती हो निर्माण की बात तो बहाना है I अखिलेश ने यह भी कहा था कि हम तो यह भी चाहते हैं कि इसके बंद रहने से तो बेहतर है कि इसे सरकार बेच ही दे, कम से कम यहां पर जयप्रकाश नारायण के बारे में लोग जान तो सकेंगे I
LDA ने कहा :
हालाँकि लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर JPNIC जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में एक पत्र जारी किया है I इसमें लिखा है, ‘JPNIC एक निर्माण स्थल है I जहां निर्माण सामग्री फैली हुई है और बारिश के कारण कीड़े-मकोड़ वहां होने की संभावना है I सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से उनका JPNIC पर जाना सुरक्षित और उचित नहीं है I