चार सीटों में से तीन सीट पर राजद ने और एक सीट पर भाकपा माले ने उतारा, अपना प्रत्याशी
बिहार : बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। चार सीटों में से तीन सीट पर राजद (RJD) ने और एक सीट पर भाकपा माले ने अपना प्रत्याशी उतारा है। भोजपुर के तरारी से माले प्रत्याशी राजू यादव, गया के बेलागंज से RJD प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह, इमामगंज से आरजेडी प्रत्याशी रौशन कुमार मांझी और कैमूर के रामगढ़ से आरजेडी प्रत्याशी अजीत कुमार को टिकट दिया गया है। आरजेडी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इस दौरान आरजेडी के प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह और वीआईपी नेता भी मौजूद रहे।
13 नवंबर को होगी वोटिंग
तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज से विधायक सांसद बन चुके है। इस कारण इन सीटों पर उपचुनाव हो रहे है। इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।