यह पहल भारत के ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई का हिस्सा है
नई दिल्ली,संवाददाता : भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने सख्त और एकजुट रुख को वैश्विक मंचों पर मजबूती से रखने की तैयारी कर ली है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजु ने जानकारी दी कि सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय साझेदार देशों का दौरा करेंगे और आतंकवाद के प्रति भारत की ‘शून्य सहिष्णुता’ नीति का संदेश देंगे।
नेतृत्व संभालेंगे देश के वरिष्ठ सांसद:
इन प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व विभिन्न प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ सांसद करेंगे:
- शशि थरूर (कांग्रेस)
- रविशंकर प्रसाद (भाजपा)
- संजय कुमार झा (जदयू)
- बैजयंत पांडा (भाजपा)
- कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके)
- सुप्रिया सुले (एनसीपी)
- श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिव सेना)
वैश्विक मंचों पर भारत की एकजुट आवाज़:

किरण रिजिजु ने कहा कि यह पहल भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई का हिस्सा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
“सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में, भारत एकजुट है। यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया को दिखाएगा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का कोई मतभेद नहीं – सिर्फ़ राष्ट्रीय एकता है।”
प्रतिनिधिमंडल में कौन होंगे शामिल
हर प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के संसद सदस्य, राजनीतिक हस्तियां और वरिष्ठ राजनयिक शामिल होंगे। ये प्रतिनिधि आतंकवाद के सभी स्वरूपों और उसकी अभिव्यक्तियों के खिलाफ भारत की राष्ट्रीय सहमति और अडिग दृष्टिकोण को वैश्विक नेताओं के समक्ष रखेंगे।
यूएन समेत अंतरराष्ट्रीय मंचों का दौरा:
प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों समेत कई वैश्विक साझेदारों से मिलकर भारत का संदेश देंगे कि आतंकवाद के खिलाफ कोई सहिष्णुता नहीं बरती जाएगी।