प्रयागराज के दीपक गोयल ने शुरू किया है यह अनोखा स्टार्टअप
प्रयागराज,संवाददाता : सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में डिजिटल मीटिंग्स, पूजा और फेरे तक हो रहे हैं। अब इसी कड़ी में प्रयागराज की एक कंपनी श्रद्धालुओं को डिजिटल स्नान की सुविधा भी दे रही है। इसके माध्यम से श्रद्धालु घर बैठे महाकुंभ में डिजिटल डुबकी लगा सकते हैं।
यह अनोखा स्टार्टअप प्रयागराज के दीपक गोयल ने शुरू किया है, जिसका वीडियो डिजिटल क्रिएटर आकाश बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में गोयल ने बताया कि वह उन श्रद्धालुओं को डिजिटल स्नान करवाते हैं, जो महाकुंभ में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकते। श्रद्धालु वाट्सऐप या अन्य माध्यमों से अपनी तस्वीरें भेजते हैं, और इसके बाद दीपक उन तस्वीरों के प्रिंट निकालकर उन्हें संगम में डुबकी लगवाते हैं।
हालांकि, यह सेवा मुफ्त नहीं है। दीपक की स्टार्टअप कंपनी, प्रयाग एंटरप्राइजेज, इसके लिए 1100 रुपए की फीस लेती है। फीस प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर संबंधित श्रद्धालु की फोटो को संगम में डुबकी लगवा दी जाती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आकाश बनर्जी ने लिखा, “नेक्स्ट लेवल एआई आइडिया। नेक्स्ट यूनिकॉर्न कंपनी स्पॉटेड।” वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “चाइना के पास डीपसीक है तो क्या हमारे पास डिजिटल स्नान है?”