5500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास
प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लिया और संगम नगरी को 5500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन किया, रिवर क्रूज से संगम पर पहुंचकर साधु संतों से मुलाकात की और गंगा पूजन किया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत मां गंगा के दर्शन और पूजन से की। उन्होंने विधिविधान से गंगा का पूजन किया, दूध और चुनरी अर्पित की, और आरती उतारकर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे।
5500 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ 2025 के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), स्थायी घाट, रिवरफ्रंट सड़कें, स्वच्छ गंगा परियोजनाएं और पेयजल-बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर योजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि होगी और क्षेत्रीय संपर्क सशक्त होगा।
श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं और चिपचैटबॉट
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेला 2025 के लिए मंदिरों के प्रमुख गलियारों और चैटबॉट का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन की सुविधा मिलेगी और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, प्रधानमंत्री ने कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का शुभारंभ किया, जो श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला के बारे में मार्गदर्शन और जानकारी प्रदान करेगा।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर संगम तक का क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। सुरक्षा में सेना, एसपीजी, और 9000 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं, साथ ही स्नाइपर और बम निरोधक दस्ता भी तैनात है।