भीड़ नियंत्रण, यातायात और मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्य योजना पर की चर्चा
प्रयागराज,संवाददाता : महाकुंभ 2025 के सफल और सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत, मेला प्राधिकरण स्थित आई0सी0सी0सी0 सभागार में नौ दिसम्बर 2024 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त, और पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज ने भीड़ नियंत्रण, यातायात और मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना पर चर्चा की। बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया I
- श्रद्धालुओं/यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु व्यवस्था
संगम क्षेत्र से रेलवे स्टेशन तक जाने वाले निर्धारित मार्गों, होल्डिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। - प्रमुख मार्गों की प्रबंधन व्यवस्था
प्रयागराज जनपद में आने वाले प्रमुख मार्गों, जैसे वाराणसी- जौनपुर मार्ग, लखनऊ, कानपुर, प्रतापगढ़ मार्ग आदि की संचालन व्यवस्था पर चर्चा की गई। - सुरक्षित आवागमन के लिए एकल मार्ग व्यवस्था
मेले के दौरान एकल मार्ग व्यवस्था का पालन किया जाएगा, ताकि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। - पुलिस बल को जानकारी और रिहर्सल
मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को मेला क्षेत्र और प्रयागराज जनपद में आने वाले प्रमुख सात मार्गों की संचालन व्यवस्था की जानकारी देने के लिए सभी स्थानों का भौतिक निरीक्षण और रिहर्सल कराया जाएगा।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, मेलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला, पुलिस उपायुक्त कुम्भ/यातायात/नगर/यमुनानगर/गंगानगर, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात और अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारीगण तथा संगम क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों ने भाग लिया।