ममता कुलकर्णी से महामंडलेश्वर बनीं श्री यमाई ममता नंद गिरी
प्रयागराज,संवाददाता : बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी, जो अब महामंडलेश्वर श्री यमाई ममता नंद गिरी के नाम से जानी जाती हैं, ने हाल ही में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और योग गुरु रामदेव बाबा पर विवादित बयान दिए हैं। ममता कुलकर्णी ने ‘आप की अदालत’ प्रोग्राम में कहा, “अगर आपको मेरे बारे में जानना है तो अपने गुरु से पूछिए और फिर चुपचाप बैठ जाइए।” उनका यह बयान बागेश्वर बाबा द्वारा उनके महामंडलेश्वर बनने पर की गई आलोचना के बाद आया। उन्होंने शास्त्री को “नैपी धीरेंद्र शास्त्री” करार देते हुए कहा कि उनके जितनी आयु में उन्होंने उतनी ही तपस्या की है। इससे पहले, रामदेव बाबा ने भी ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि इस पदवी को पाने के लिए लंबी तपस्या की आवश्यकता होती है, और कोई इसे एक दिन में प्राप्त नहीं कर सकता। इस पर ममता कुलकर्णी ने जवाब दिया कि रामदेव बाबा को महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए। इस बयानबाजी ने धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्रों में हलचल मचा दी है और इन दोनों संतों के बीच की दरार को और गहरा कर दिया है।