विभिन्न रूटों पर चलेंगी 13,324 ट्रेनें
प्रयागराज,संवाददाता : आगामी महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहा है। इस महाकुंभ को लेकर भारतीय रेलवे ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। रेलवे ने एक जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। 11 जनवरी तक कुल 60 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई गई है। जनवरी महीने में कुल 254 लंबी दूरी की महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। महाकुंभ के दौरान रेलवे कुल 13,324 ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखे हुए है। इन ट्रेनों का संचालन छह चरणों में किया जाएगा। 2325 मेला स्पेशल ट्रेनें विभिन्न रूटों पर चलेंगी, जबकि 809 ट्रेनें देशभर के विभिन्न स्थानों से प्रयागराज पहुंचेंगी। रेलवे के अनुसार, 17 से 27 जनवरी के बीच 194 मेला स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशन के रास्ते चलेंगी। इसके अलावा, 6 से 10 फरवरी तक 84 ट्रेनें, 15-24 फरवरी के बीच 170 ट्रेनें और 27 फरवरी से 5 मार्च तक 42 ट्रेनें चलाने की योजना है। प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान अतिरिक्त 80 ट्रेनें चलाने की योजना भी बनाई गई है। इसके अलावा, रेलवे ने विशेष रिंग मेमू ट्रेन सेवाओं की योजना भी बनाई है। यह सेवाएं प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, रामबाग और चित्रकूट तक चलाई जाएंगी। इन ट्रेन सेवाओं के माध्यम से लाखों श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला में आने-जाने में सहूलियत होगी।