समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं

प्रयागराज,संवाददाता : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। भारी संख्या में आने वाले भक्तों के कारण प्रयागराज का यातायात जाम से जूझ रहा है। संगम की ओर जाने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक जाम लग गया है, और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को 20-25 किलोमीटर तक चलना पड़ रहा है। प्रशासन ने पहले 102 पार्किंग स्थल बनाए थे, लेकिन तीन अमृत स्नान के बाद इनकी संख्या घटाकर 36 कर दी गई है। इसके परिणामस्वरूप पार्किंग स्थल फुल हो गए हैं, जिससे सड़क पर वाहनों का रेला लगने से जाम की स्थिति बन गई है। प्रयागराज में एंट्री लेने वाले वाहनों को बॉर्डर पर रोकने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। इसके कारण वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। मेला प्रशासन ने बाहरी पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की है, लेकिन कई बार इन सुरक्षाकर्मियों के पास क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी की कमी होती है। इससे श्रद्धालुओं को सही मार्ग नहीं मिल पा रहा है और जाम की समस्या और बढ़ रही है। जाम से बचने के लिए हाईवे पर संकेतांक की कमी है। श्रद्धालु एक-दूसरे के पीछे चलते हैं और जब भीड़ बढ़ती है तो बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका जाता है। इससे स्थिति बेकाबू हो जाती है। महाकुंभ में हर दिन किसी न किसी वीवीआईपी का आगमन हो रहा है। उनकी फ्लीट को सुचारू रूप से निकालने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई जाती है, जिसका असर पूरे शहर के यातायात पर पड़ता है। अगर समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं।