258 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का किया गया था संचालन
प्रयागराज,संवाददाता : माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रेलवे ने विशेष प्रबंध किए। बुधवार रात नौ बजे तक 258 स्पेशल ट्रेनों के जरिए करीब 14.70 लाख श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। भीड़ प्रबंधन के कारण रेलवे ने 11 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया और इन्हें लखनऊ के रास्ते चलाने का निर्णय लिया। इस बदलाव से मध्यवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि छह बजे तक 258 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था।
लखनऊ डायवर्ट की गई 11 प्रमुख ट्रेनें:
- 22683 वेंगुलरु-लखनऊ एक्सप्रेस
- 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 11071 एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस
- 22129 एलटीटी-अयोध्या तुलसी एक्सप्रेस
- 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस
- 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
- 11072 बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस
- 22130 अयोध्या-एलटीटी तुलसी एक्सप्रेस
- 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस
- 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस
- 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से मध्यवर्ती स्टेशनों पर यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कंजेशन के कारण 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस को फाफामऊ तक ही चलाया गया, जहां से यह वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गई। इसके अलावा, अन्य ट्रेनों जैसे लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर और नौचंदी एक्सप्रेस को फाफामऊ तक ही चलाया गया। बरेली-प्रयाग पैसेंजर (14308) को मंगलवार रात 10:50 बजे लखनऊ पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन नौ घंटे की देरी से बरेली से रवाना हुई, जिसके कारण बुधवार सुबह यह ट्रेन लखनऊ पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई। उत्तर रेलवे ने बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर 04066 फाफामऊ-बठिंडा कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया, जिससे हजारों श्रद्धालु चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे।