मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम, बचाव कार्य शुरू
प्रयागराज,संवाददाता : महाकुंभ में सेक्टर नौ स्थित शनि शिविर में शनिवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की घटना ने शिविर में अफरा-तफरी मचा दी, लेकिन पुलिस और अग्निशमन विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
घटना के अनुसार, शनि शिविर के एक टेंट में स्थित कैंटीन के स्टोर रूम में शनिवार दोपहर अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया, और फिर तेज धमाके के साथ एक एलपीजी सिलेंडर फट गया। आग की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर भारी धुआं उठता देख एसडीआरएफ और पुलिस की टीम तुरंत सक्रिय हो गई और आग को अन्य टेंटों तक फैलने से रोक लिया। आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास किए गए और बाद में इसे पूरी तरह से बुझा लिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, कुम्भ के सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग लगने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग को बुझाने में पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने तत्परता का परिचय दिया, जिससे स्थिति काबू में रही।