श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दी जाएगी विशेष प्राथमिकता
प्रयागराज, संवाददाता: आगामी जनवरी में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज में ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात कर दी गई है। यह कदम सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है।
बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर होगी सख्त कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में अब बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को महाकुंभनगर में दो ड्रोन पकड़े गए थे, जो स्थानीय लोगों द्वारा फोटोग्राफी के उद्देश्य से उड़ाए जा रहे थे। हालांकि, इनमें कोई अवैध गतिविधि नहीं पाई गई और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। राजेश द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि अब महाकुंभ मेला क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने के लिए लोगों को पुलिस से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विशेषज्ञों की टीम तैनात
इस अत्याधुनिक ड्रोन रोधी प्रणाली के संचालन के लिए अनुभवी विशेषज्ञों की एक टीम तैनात की गई है। ये विशेषज्ञ महाकुंभ नगर में 24 घंटे अलर्ट रहेंगे और मेला क्षेत्र में उड़ने वाले सभी ड्रोन पर निगरानी रखेंगे। यदि कोई ड्रोन संदिग्ध दिखाई देता है, तो ये विशेषज्ञ हवा में ही उसे निष्क्रिय करने में सक्षम होंगे।
महाकुंभ को लेकर अंतिम चरण में कामकाजी निर्देश
महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब मेला क्षेत्र को सजाने और संवारने की योजना बनाई गई है। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि आगामी 10 दिनों में सभी कार्यों को तेजी से अमलीजामा पहनाया जाए, ताकि मेला क्षेत्र को पूरी तरह तैयार किया जा सके। इसके साथ ही, अधिकारियों ने कर्मियों से अपील की है कि वे आगामी ढाई माह तक एकजुट होकर काम करें और महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।