सुचारू रूप से की गई यात्रा के रूट एवं मार्ग की व्यवस्था
प्रयागराज,संवाददाता : श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की पेशवाई यात्रा पत्थर चट्टी रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर प्रयाग संगीत समिति, विवेकानंद मार्ग (हीवट रोड), जॉनसेनगंज चौराहा, घंटाघर चौराहा, ओल्ड जीटी रोड, बताशा मंडी, राम भवन चौराहा, बड़ा चौराहा, आर्य कन्या चौराहा, शंकर लाल भार्गव मार्ग, एडीसी सिमेट्री मार्ग, यमुना नए पुल, मनकामेश्वर, त्रिवेणी रोड, फोर्ट चौराहा, त्रिवेणी मध्य पांटून पुल होते हुए अखाड़ा शिविर में सकुशल प्रवेश किया।यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक,अरविंद कुमार पाण्डेय और उनकी पुलिस बल टीम द्वारा संभाली गई। यात्रा के रूट एवं मार्ग की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की गई, ताकि संतों और श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।
स्वागत और आभार
यात्रा में शामिल संतों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ, श्री राजेश द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी प्रोटोकॉल श्रीमती प्रतिमा सिंह द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों ने भी यात्रा की सफलता में योगदान दिया। साधु-संतों द्वारा यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था से संतुष्ट होकर पुलिस अधिकारियों को माला पहनाकर आभार व्यक्त किया और पुलिस प्रबंध की सराहना भी की गई।