सीएम योगी ने किया उद्घाटन, डिजिटल माध्यम से मिलेगी त्वरित सहायता

प्रयागराज,संवाददाता : माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘मेला सेवा ऐप’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री माघ मेला क्षेत्र पहुंचे और आगामी स्नान पर्वों को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में तीर्थयात्रियों को डिजिटल मार्गदर्शन और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इस ऐप की शुरुआत की। इस ऐप के माध्यम से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में विभिन्न सेवाएं डिजिटल रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी।

मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि मेला सेवा ऐप को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि मेला क्षेत्र के किसी भी कोने में मौजूद श्रद्धालु या पर्यटक अपनी समस्या सीधे मेला प्रशासन तक पहुंचा सकता है। इसके लिए मेला क्षेत्र के बिजली के सभी खंभों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। श्रद्धालु क्यूआर कोड स्कैन कर खुलने वाले प्रपत्र में अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त होते ही मेला प्रशासन के विभिन्न विभागों की टीमें उसे संज्ञान में लेकर तत्काल समाधान सुनिश्चित करेंगी। माघ मेला में पहली बार इस तरह की डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे श्रद्धालुओं को त्वरित सहायता मिल सकेगी और व्यवस्थाएं अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनेंगी। मेला प्रशासन के अनुसार, यह पहल श्रद्धालुओं के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ मेला प्रबंधन को भी अधिक सुदृढ़ करेगी।
























