शाम 6:15 से 6:20 बजे तक बाधित रहेगी बिजली
प्रयागराज,संवाददाता : माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में युद्धकालीन स्थिति से निपटने हेतु ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। शासन के निर्देशानुसार अन्य जनपदों में यह मॉक ड्रिल 23 जनवरी 2026 को आयोजित की जानी थी, जबकि प्रयागराज में माघ मेला एवं बसंत पंचमी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की तिथि 24 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

उप नियंत्रक सिविल डिफेंस प्रयागराज नीरज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि युद्धकालीन स्थिति में आम जनता को सतर्क करने के लिए सिविल डिफेंस, पुलिस विभाग एवं अन्य संस्थाओं के सायरनों का प्रयोग किया जाता है। सायरन दो मिनट तक ऊँची-नीची आवाज़ में बजाया जाता है, जिसे लाल संकेत (खतरे का संकेत) माना जाता है। इस दौरान प्रशिक्षित नागरिक अपने स्थान पर ही शेल्टर लेते हैं तथा रात्रिकालीन विद्युत व्यवस्था बाधित कर दी जाती है, जिससे शत्रु देशों के फाइटर प्लेन अथवा हवाई हमलों को भ्रमित किया जा सके।
शासन के आदेशानुसार यह ब्लैकआउट मॉक ड्रिल 24 जनवरी 2026 को सायं 6:00 बजे से कलेक्ट्रेट चौराहे के निकट स्थित बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज में आयोजित की जाएगी। मॉक ड्रिल के अंतर्गत शाम 6:15 बजे से 6:20 बजे तक संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा की अध्यक्षता में पूर्व में ही संपन्न हो चुकी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, मंडल एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, फायर सर्विस, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों की सहभागिता रहेगी। आयोजन का उद्देश्य आम जनमानस को ब्लैकआउट के महत्व से अवगत कराना तथा युद्धकालीन परिस्थितियों में जिला प्रशासन एवं सिविल डिफेंस को जनसहयोग प्राप्त कर देश की आंतरिक सुरक्षा को और सुदृढ़ करना है।























