हुनर से खुलेंगे संभावनाओं के द्वार: युवाओं को मिला योगी सरकार का विश्वास

लखनऊ,संवाददाता : विश्व युवा कौशल दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश कौशल मेला 2025 का भव्य शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न कोनों से आए प्रशिक्षणार्थियों के नवाचार, तकनीकी परियोजनाओं और सफलता की प्रेरक कहानियों का अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
युवाओं को मिला सम्मान और मंच
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पीआईए और ट्रेनिंग पार्टनर्स को सम्मानित किया गया, साथ ही 15 स्किल यूथ आइकॉन को उनके जीवन में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए विशेष सम्मान दिया गया। सम्मानित युवाओं ने मंच से अपनी संघर्ष और सफलता की कहानियां साझा कर सभी को प्रेरित किया।
हुनर और उद्योग का सेतु बनेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि प्रदेश में मानव संसाधन की प्रचुरता है और अब जरूरत है कि उसे दक्षता (Skill) से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों और औद्योगिक इकाइयों के बीच साझेदारी को बढ़ाया जाए ताकि युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ इंटर्नशिप, रोजगार और उद्यमिता के अवसर भी मिलें।
स्किल रथ से गाँव-गाँव पहुंचेगी जानकारी
मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में 5 स्किल रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ सभी 75 जनपदों में जाकर युवाओं को सरकार की योजनाओं और कौशल प्रशिक्षण की संभावनाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे।
तकनीकी परियोजनाओं की झलक ने मोहा मन

मिशन के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रस्तुत Li-Fi टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन सिम्युलेटर, और ऑटोमैटिक पंप कंट्रोल सिस्टम जैसे प्रोजेक्ट्स ने प्रतिभा और नवाचार का परिचय दिया। इन परियोजनाओं के माध्यम से 11 प्रतिभागियों ने उद्योगों के साथ अनुबंध भी किए।
भविष्य के निर्माण में जुटा मिशन
मिशन निदेशक पुलकित खरे द्वारा मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज के साथ ज्ञान साझेदारी (Knowledge Partnership) हेतु एमओयू हस्ताक्षरित किया गया, जो युवाओं को गुणवत्ता युक्त तकनीकी मार्गदर्शन देने में सहायक होगा।
युवाओं में आत्मबल और आत्मनिर्भरता का संचार
कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को न्यूनतम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा रही है ताकि वे स्वरोजगार की दिशा में सशक्त बनें। उन्होंने युवाओं से रोजगार खोजने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, श्रम राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, सलाहकार श्री अवनीश अवस्थी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।