नई शिक्षा नीति से जुड़ेगा संस्कार, रोजगार और राष्ट्रभक्ति: उच्च शिक्षा मंत्री

लखनऊ,संवाददाता : इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित केंद्रीकृत छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम ‘दीक्षारंभ 2025’ में सोमवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण का प्रेरणादायक संदेश दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति केवल रोजगारोन्मुख शिक्षा नहीं देती, बल्कि छात्रों को संस्कार, मूल्य और देशभक्ति की भावना से भी जोड़ती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति प्रो. सैयद वसीम अख्तर ने शैक्षणिक दृष्टिकोण साझा करते हुए समावेशी और नवोन्मेषी शिक्षा पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, कुलपति प्रो. जावेद मुसर्रत, लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन प्रो. सबा सिद्दीकी, स्वागत भाषण प्रो. मुनव्वर आलम खालिद व आभार रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद हारिस सिद्दीकी ने व्यक्त किया।
