बच्चों के देखभाल एवं संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है मामला
लखनऊ,संवाददाता : इटावा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पत्नी उनके छह वर्षीय बेटे को हुक्का पिलाने की आदी बना रही है। इस संबंध में सबूत के तौर पर पिता को डाक के जरिए एक पेन ड्राइव मिली, जिसमें दो वीडियो क्लिप मौजूद थे।
पीड़ित के अनुसार, इन वीडियो में पत्नी लखनऊ के एक रेस्टोरेंट में बेटे को हुक्का पिलाते हुए दिख रही है। वीडियो प्राप्त होने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला बच्चों के देखभाल एवं संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2021 में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी लखनऊ के हजरतगंज इलाके के लालबाग में रहने लगी। उस पर पहले से ही पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या के प्रयास का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस समय बड़ा बेटा पिता के साथ इटावा में और छोटा बेटा मां के साथ लखनऊ में रह रहा है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्राप्त वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी महिला के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।