पीड़िता ने बताया कि उसके पास तमाम वीडियो और ऑडियो साक्ष्य के रूप में मौजूद
लखनऊ, संवाददाताः आइआइटी की छात्रा ने कानपुर पुलिस के एक एसीपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। आरोपित एसीपी के ख़िलाफ कार्रवाई की बात तो दूर अभी तक उसकी जांच तक शुरू नहीं हो सकी है। मीडिया में जब से मामला आया तो पीड़ित हिंदू छात्रा ने कोर्ट में अपना बयान भी दर्ज कराया। दुष्कर्म के आरोपों पर पीड़िता ने कोर्ट में खुलकर एसीपी का नाम भी लिया। बताया कि उसके पास तमाम वीडियो और ऑडियो साक्ष्य के रूप में मौजूद हैं। छात्रा का आरोप है कि इतना सब होने के बावजूद एसीपी कानपुर के अफसरों के संपर्क है, वो सबूत मिटाने और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में इस एसीपी को डीजीपी से रजत पदक भी मिल चुका है। बजरंग दल के अलावा अभी तक कोई भी हिंदूवादी संगठन छात्रा को इंसाफ दिलाने सामने नहीं आया। डीजीपी हेडक्वार्टर और गृह विभाग ने भी इस लव जिहाद की आशंका में दुष्कर्म के इस मामले में चुप्पी साध रखी है।