अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
लखनऊ,संवाददाता : प्रदेश में पहली बार वाराणसी रेंज पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा शुरू की है, जिसे ‘पुलिस सतर्क मित्र’ नाम दिया गया है। यह सेवा वाराणसी रेंज के तीन जिलों चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर में लागू की गई है, जिससे पूर्वांचल में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि आमजन अक्सर नाम उजागर होने के डर से पुलिस को अपराध संबंधी जानकारी देने से बचते थे। इसी समस्या के समाधान के लिए यह व्हाट्सएप बॉट विकसित किया गया है, जिसमें सूचना देने वाले की कोई भी व्यक्तिगत जानकारी नाम, मोबाइल नंबर या स्थान पुलिस तक नहीं पहुंचेगी। सूचना पूरी तरह गोपनीय रहेगी। व्हाट्सएप बॉट नंबर 7839860411 पर मैसेज भेजकर या क्यूआर कोड स्कैन कर सूचना दे सकते हैं।
























