स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यांगजन रोजगार अभियान के शीर्ष 5 युवाओं को मिला सम्मान

लखनऊ,संवाददाता : स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय में राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मिशन निदेशक पुलकित खरे ने ध्वजारोहण के बाद उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्र सर्वोपरि है और देशप्रेम केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों से समाज तक पहुँचना चाहिए।उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना, बच्चों को संस्कृति और धरोहर से जोड़ना, और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले कार्य करना ही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने प्रयासों से देशभक्ति की भावना को निरंतर जीवित रखें।
दिव्यांगजन रोजगार अभियान में मिली नई उड़ान

कार्यक्रम में हाल ही में आयोजित दिव्यांगजन रोजगार अभियान के तहत सर्वाधिक वेतन पैकेज पाने वाले शीर्ष 5 युवाओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस अभियान में प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लेकर चयनित दिव्यांगजन को रोजगार के अवसर दिए, जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
शहीदों को नमन, नागरिक कर्तव्यों पर जोर
अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ पर सभी को बधाई दी और शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे योगदान भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं, और हर नागरिक को निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।