कोच आशुतोष जायसवाल को अयोजक रिजवान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
लखनऊ, संवाददाताः ओपन जिलास्तर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में वैलोरियस ताइक्वांडो अकादमी के 10 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इसमें अवनी, ध्रवी,कैरवी,ग्रवित,रिद्धी तथा स्वास्तिक ने स्वर्ण पदक पावनी, विवान और आलिया ने रजत पदक व अरना ने कांस्य पदक प्राप्त किये। कोच आशुतोष जायसवाल को अयोजक रिजवान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अगली प्रतियोगिता में और खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।