पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार देगी दस लाख
लखनऊ,संवाददाता : राज्य में कम चर्चित पर्यटन स्थल, जहां पर्यटन की पूरी संभावनाएं हैं, उन स्थलों का राज्य सरकार विकास कराएगी। ऐसे स्थलों पर पर्यटकों के लिए आकर्षण और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने कम चर्चित स्थलों पर शोध कार्य करने के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी बुधवार को पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा कि शोध कार्य के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता पहले आओ-पहले पाओ की नीति पर आधारित होगी। इस वर्ष पांच संस्थाओं को शोध के लिए आर्थिक सहायता दी जायेगी। आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए इच्छुक संस्थाओं को पर्यटन विभाग के पोर्टल https://up-tourismportal.in/ पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए 30 जून, 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।