कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है और कई कर्मचारियों ने इस पर आपत्ति जताई है
लखनऊ,संवाददाता : एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तकनीकी निदेशक के अधीन कार्यरत एक ड्राइवर, जितेन्द्र गुप्ता, विभाग में अपने पद की सीमाएं पार करता नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, जितेन्द्र गुप्ता जो कि आईटीआई से वेतन उठा रहा है, वह विभाग के इंजीनियरों और कर्मचारियों को खुलेआम धमका रहा है।
गंभीर आरोप यह हैं कि वह कहता है:
मैं जेई (जूनियर इंजीनियर) को निकलवा दूंगा, एक्सईएन को भी निकलवा दूंगा! इस प्रकार की भाषा और दबंगई ने पूरे कार्यालय माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है और कई कर्मचारियों ने इस पर आपत्ति जताई है।
सवाल उठते हैं:
- एक ड्राइवर जो केवल परिवहन कार्य के लिए नियुक्त है, वह इतनी प्रशासनिक ताकत होने का दावा कैसे कर सकता है?
- क्या उसके पीछे कोई ऊँची पहुँच है?
- आईटीआई से वेतन उठाने वाला व्यक्ति तकनीकी विभाग में किस आधार पर कार्यरत है?
कर्मचारियों की मांग:
विभाग के कर्मचारियों ने मांग की है कि जितेन्द्र गुप्ता की भूमिका की तत्काल जांच की जाए, और उसके अनुशासनहीन व धमकी भरे व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई हो।