मकान मालिक ने मड़ियांव थाने में सूचना देकर दी तहरीर, पुलिस ने की छानबीन, मोहल्लेवालों ने की रात्रि गश्त की मांग
लखनऊ, संवाददाताः मड़ियांव थाना क्षेत्र और केशवनगर पुलिस चौकी के बीचो-बीच भरतनगर मोहल्ले में बुधवार रात चोरों ने दस्तक दी। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफ़िसर) संगीता देवी के मकान की छत पर लोहे का जाल काटकर चोर अंदर घुसे और किरायेदार के कमरे का ताला तोड़ डाला। किरायेदार अभी चोरी हुए सामान की सूची नहीं दे सका है। संगीता देवी के पति नवीन मिश्रा का कहना है कि चोर उनके गिफ़्ट के सामान के साथ कच्छा-बनियान तक उठा ले गए। पूर्व में चोर उनके घर से पानी का मोटर चोरी कर ले गए थे। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना पर डायल 112 के साथ मड़ियांव थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन के साथ तहरीर ली। पुलिस ने जल्द चोरी की घटना के राजगश का दावा किया है।

रात्रि गश्त की मांगः
सर्दी बढ़ने के साथ चोरों की भी दस्तक बढ़ गई है। मोहल्ले वालों में रात्रि में पुलिस गश्त की मांग की है।घटनास्थल से थाने और चौकी की दूरी एक किलोमीटर के भीतर ही है। पड़ोसी के घर भी बोला था धावाः नवीन के पड़ोसी ब्रजकिशोर गुप्ता का कहना है कि चोरों ने इसी वर्ष उनके घर में भी धावा बोला था और सामान उठा ले गए थे। इसके साथ उनके घर के बाहर पत्नी से लूट की भी घटना हो चुकी है। इसके अतिरिक्त अन्य आपराधिकभी हो चुकी हैं।

बरतें सतर्कता-
-घर अकेला क़तई न छोड़ें।
-बाहर गेट में ताला लटकाने बजाय इंटरलाँक करें।
-अगर सभी पारिवारिक सदस्यों को जाना ही पड़े तो पुलिस के साथ पड़ोसी को सतर्क करके जाएँ।
-संभव हो तो सीसी कमरा जरूर लगवा दें।
-अगर कुत्ता पला हो तो उसे रात में घर में छोड़कर जाएँ।






















