सीओ विकास पांडेय के नेतृत्व में टीम को मिली सफलता, चारबाग सर्विलांस टीम का भी रोल अहम
लखनऊः जीआरपी चारबाग और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है, जो पलक झपकते ही रेल यात्रियों के मोबाइल फोन उड़ा दिया करते थे। जीरपापी चारबाग सीओ विकास कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल फ़ोन चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित दो शातिर चोरों को दबोचा गया, जिनके कब्जे से 13 मोबाइल फ़ोन (कीमती करीब डेढ़ लाख रूपये) बरामद किए गए। पकड़ा गया अभियुक्त हसीन मुस्तफा निवासी ग्राम खास चांदपुर थाना कालिया चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल है। दूसरा नाबालिग करीब 15 वर्ष निवासी साहवगंज, झारखण्ड है।दोनों अभियुक्तों को प्लेट फार्म न. 8/9 बाराबंकी छोर बृहद थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ से गिरफ़्तार किया गया।ऐसे करते थे अपराधः अभियुक्त बेहद ही शातिर किस्म के चोर है, जो पश्चिम बंगाल व झारखणंड के रहने वाले है। ट्रेनो , प्लेट फार्मो रेलवे स्टेशनो बस अड्डो पर मोवाइल व अन्य सामान चुराके तथा कई मोवाइल इकट्ठा हो जाने पर कभी कभी मौके पर ही तो कभी कभी अपने यहां ले जाकर अनजान व्यक्तियो को कम दामो मे वेच देते है। इसके अवाला हम लोग चोरी का मोवाइल खरीद भी लेते है जो अपने यहां ले जाकर वहां के अनजान लोगो को वेच भी देते है।चोरी का मोवाइल खरीद भी लेते है, जो अपने यहां ले जाकर वहां के अनजान लोगो को वेच भी देते है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01- उ0नि0 राजेश कुमार मौर्य थाना जीआरपी चारबाग02- उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा थाना जीआरपी चारबाग03- उ0नि0 श्री रजनीश कुमार वर्मा सर्विलास टीम जीआरपी अनुभाग लखनऊ04- हे0का0 आशीष तिवारी थाना जीआरपी चारबाग05- हे0का0 सुधीर सिंह सर्विलास टीम जीआरपी अनुभाग लखनऊ06- का0 अमित लखेडा सर्विलास टीम जीआरपी अनुभाग लखनऊ07- का0 विभोर कुमार सर्विलास टीम जीआरपी अनुभाग लखनऊ08- का0 मानेन्द्र विक्रम सिंह सर्विलास टीम जीआरपी अनुभाग लखनऊ।