दुनिया देखेगी ‘एक्सप्रेसवे प्रदेश’ के तौर पर उभरते यूपी का दम
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की औद्योगिक प्रगति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने और निवेशकों को आकर्षित करने की दिशा में एक और अहम पहल की है। आगामी ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो–2025 (UPITS–2025)’ 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। यह शो उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं, अधोसंरचना परियोजनाओं और निवेश अवसरों का एक विस्तृत खाका दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोरऔर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर्स (IMLC) जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं में निवेश को प्रोत्साहित करना है।
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का रोडमैप होगा केंद्र में
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का यह तृतीय संस्करण, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में निवेश आकर्षित करने का एक बड़ा मंच बनेगा। प्रदर्शनी में राज्य सरकार के ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के विजन को केंद्र में रखते हुए अत्याधुनिक तकनीक और डिज़ाइन से युक्त स्टॉल तैयार किए जाएंगे। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (MSME) और इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड प्रमुख सहयोगी होंगे। आयोजन में भारत समेत विभिन्न देशों के 50,000 से अधिक व्यापार प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों और नीति-निर्माताओं की भागीदारी की संभावना है।
यूपीडा के स्टॉल में दिखेगा आधुनिक भारत का डिफेंस विजन
यूपीडा द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शनी स्टॉल न केवल डिज़ाइन और फ़िनिशिंग में अत्याधुनिक होंगे, बल्कि इन्हें डिजिटल तकनीकों से भी लैस किया जाएगा। प्रस्तावित विशेष आकर्षणों में शामिल हैं:
- 3D डमीज़: टैंक, मिसाइल और एयरक्राफ्ट जैसे डमी मॉडल के माध्यम से डिफेंस इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स की झलक।
- इंटरएक्टिव टेबल्स: आगंतुक और निवेशक एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर यूपीडा के सभी प्रमुख प्रोजेक्ट्स की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
- विभागीय अधिकारी: निवेशकों को मौके पर ही प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी देने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
वैश्विक निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश का खुला निमंत्रण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने लगातार उद्योगों के लिए निवेशक-अनुकूल माहौल विकसित करने की दिशा में कार्य किया है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो–2025, इसी प्रयास का एक व्यापक विस्तार है, जो उत्तर प्रदेश को निवेश के वैश्विक मानचित्र पर और मजबूत स्थिति में लाने की दिशा में एक और मजबूत कड़ी बनेगा।