दीपावली मानने को लेकर फैलाई जा रही सभी भ्रांतियों को किया दूर, अमावस्या लग रही कल
लखनऊ : लखनऊ के वरिष्ठ ज्योतिष आचार्य व हनुमान सेतु मंदिर के पूर्व पुजारी डॉ. उमाशंकर मिश्रा ने दीपावली मानने को लेकर फैलाई जा रही सभी भ्रांतियों को दूर कर दिया। उनका कहना है कि इस बार दीपावली 31 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार अर्थात कल मनाई जाएगीl इसके पीछे कारण अमावस्या है, जो कल शाम से ही लग जाएगी और शुक्रवार शाम सिर्फ़ पांच बजे तक ही रहेगी । हजारों वर्ष पुराना हिंदू धर्म का इतिहास देखने पर यह पता चलता है कि संध्या काल में जब भी अमावस्या होती है तो वही अमावस्या प्रभावी मानी जाती है और कल दिन बृहस्पतिवार को सायंकाल 3 बजकर 11 मिनट पर अमावस्या लग रही है । परसों अर्थात शुक्रवार एक नवंबर को सायं 5 बजकर 12 मिनट तक ही अमावस्या है, इसलिए दीपावली कल मनानी चाहिए। शुक्रवार को दीपावली का कोई पर्व नहीं है, जो लोग भी दीपावली को लेकर दिगभ्रमित कर रहें है, उनकी बातों में न आकर कल ही शुभ मुहूर्त में दीपावली मनाएं।