भारतीय ए टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है
लखनऊ,संवाददाता : जनवरी में प्रस्तावित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आयोजित की जा रही यह सीरीज चयनकर्ताओं के लिए एक अहम पड़ाव मानी जा रही है। इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी मुख्य टीम में जगह मिल सकती है, जिससे यह मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
भारतीय ए टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है, जो एक बार फिर चयनकर्ताओं को अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है। घरेलू मैदान पर खेलने का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा लंबे समय से टेस्ट टीम के साथ जुड़े अभिमन्यु ईश्वरन पर भी सबकी नजरें रहेंगी, जिन्हें अब तक डेब्यू का इंतजार है। ऐसे में यह सीरीज उनके लिए एक और मौका साबित हो सकती है।
वहीं, आईपीएल के उभरते सितारे साई सुदर्शन और शानदार फॉर्म में चल रहे नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका दिया गया है। दूसरे मुकाबले से टीम में केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के जुड़ने की संभावना है, जिससे टीम और मजबूत होगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार दोपहर बाद लखनऊ पहुंचेगी, जबकि भारतीय ए टीम के कुछ खिलाड़ी शाम तक राजधानी में दस्तक देंगे।