भाजपा पर लगाया महापुरुषों का श्रेय लेने का आरोप
लखनऊ,संवाददाता : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ गाने के लिए नहीं, बल्कि निभाने के लिए भी होना चाहिए, लेकिन आज “दरारवादी ताकतें” इसी के जरिये देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष हर चीज का श्रेय लेने की कोशिश करता है, यहां तक कि जिन महापुरुषों और विचारों से उनका कोई संबंध नहीं, उन्हें भी अपना बताने का प्रयास किया जाता है।
सपा अध्यक्ष ने कहा, “वंदे मातरम् कोई दिखावा या राजनीति का विषय नहीं है, लेकिन सत्तापक्ष इसे ऐसे पेश कर रहा है मानो यह उन्हीं का बनाया हुआ हो। जिन लोगों ने आजादी के आंदोलन में हिस्सा ही नहीं लिया, वे वंदे मातरम् का महत्व क्या समझेंगे?” उन्होंने उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों को एकीकृत करने और 26 हजार से अधिक स्कूल बंद होने का मुद्दा भी उठाया। अखिलेश ने कहा कि जब पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) समाज अपने बच्चों को पढ़ाने लगा, तो भाजपा सरकार ने पढ़ने-पढ़ाने वालों पर मुकदमे दर्ज कर दिए।
संसद में अपने संबोधन के दौरान अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा के गठन के समय भी इस बात पर बहस थी कि पार्टी धर्मनिरपेक्ष समाजवाद के रास्ते पर चलेगी या नहीं, लेकिन आज भाजपा वंदे मातरम् को भी अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रही है।
























