राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरोसा- भरोसा, लखनऊ में धूमधाम से आयोजित हुआ करियर मेला
लखनऊ, संवाददाताः प्रतिभाएं हमेशा अभाव में ही आगे बढ़कर अपना प्रभाव बना पाती हैं। आज के तकनीकी युग में प्राप्त ज्ञान का पूरा उपयोग करें और अपने करियर के शिखर पर पहुंच कर नाम रोशन करें। यह बातें बतौर मुख्य अतिथि ज़िला मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल डॉ दिनेश कुमार ने कहीं। मौक़ा था राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरोसा- भरोसा, लखनऊ में आयोजित करियर मेले का। इस अवसर पर डॉ दिनेश ने आगे कहा कि अभावों में ही प्रतिभाएं पलती हैं। इसलिए परिस्थितियां जो भी हों वे सब कुछ हासिल कर सकती हैं। अंत में विद्यालय की शिक्षिका पूनम ओझा ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरोसा- भरोसा, लखनऊ में पंख कैरियर मिले का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल डॉक्टर दिनेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद आशा रावत उपस्थित रही।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सिंह द्वारा पुष्प देखकर किया गया।उन्होंने आए हुए समस्त संस्थाओं के सदस्यों एवं अतिथियों को इस मेले के उद्देश्य से परिचित कराया। इस अवसर पर उपस्थित लाइट हाउस कम्युनिटी फाउंडेशन ने डिजिटल मार्केटिंग एवं विकास की बात की ,जो छात्रों को रोजगार से जोड़ते हैं। टाटा स्ट्राइव ने टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के बारे में बताया। चरक इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल ने अपने संस्थान में चल रहे बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग ,डी फार्मा, लैब टेक्नीशियन, आईसीयू टेक्नीशियन कोर्सेज के बारे में बताया, एन एफ सी आई संस्थान ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के बारे में बताया इसके साथ-साथ सरदार भगत सिंह संस्थान ,अंबुजा फाउंडेशन ने भी करियर मेले में शिरकत की और अपने संस्थानों में चल रहे कोर्सेज के बारे में बताया। कार्यक्रम के समापन में विशिष्ट अतिथि ने छात्राओं को अपनी शक्ति पहचानकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
























